Connect with us

देश

इस जगह पर महिलाओं द्वारा ब्रा टांगने पर मिलता है मनपसंद जीवनसाथी

न्यूजीलैंड का Central Otago cardona काफी मशहूर है। यहां आने वाली महिलाएं अपनी ब्रा रस्सी पर टांग देती हैं।कहा जाता है कि जो भी महिला इस जगह पर अपनी ब्रा टांगती है, उसे उसका मनपसंद जीवनसाथी मिलता है। इस कारण से महिलाएं यहां आकर मन्नत मांगती हैं और अपनी ब्रा खोलकर टांग देती है। बताया जाता है कि 1999 में इस जगह पर कुछ ब्रा टंगी हुई नजर आई थी। ये ब्रा वहां कौन टांग गया, इसकी किसी को जानकारी नहीं है। लेकिन इसके बाद तार पर ब्रा की संख्या बढ़ती ही गई। लोग आकर इसपर ब्रा टांगते गए और ये जगह मशहूर हो गई। अब तो इस तार पर ब्रा टांगना एक तरह की परंपरा हो गई है।

Ad Ad Ad Ad Ad
Continue Reading
You may also like...

More in देश