Connect with us

उत्तराखंड

*राज्य आंदोलनकारियों ने क्षैतिज आरक्षण व चिन्हीकरण की मांग के लिए सीएम को भेजा ज्ञापन*

नैनीताल। राज्य आंदोलनकारी संयुक्त मंच ने राज्य आंदोलनकारियों के क्षैतिज आरक्षण व चिन्हीकरण की मांग को लेकर मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया है।

ज्ञापन में कहा गया है कि प्रवर समिति की रिपोर्ट विधान सभ अध्यक्ष को सौंपने के बाद एक माह से अधिक का समय बीत चुका है, लेकिन संबंधित विधेयक आज भी लंबित हैं। जबकि स्वयं संसदीय कार्य मंत्री ने सदन में वचन दिया था कि सरकार 15 दिनों के भीतर विशेष सत्र आहूत कर राज्य आंदोलनकारियों के आरक्षण का विधेयक पारित करेगी।

इसके अलावा राज्य आंदोलनकारियों के चिन्हीकरण की प्रक्रिया भी ठंडे बस्ते में है और राज्य आंदोलनकारी चिन्हीकरण की बाट जोह रहे हैं। उन्होंने इस संबंध में शीघ्र विशेष सत्र बुलाकर इस पर निर्णय लेकर राज्यपाल की संस्तुति दिलाकर विधेयक को लागू करने की मांग की है। ज्ञज्ञपन देने वालों में गणेश सिंह बिष्ट, लक्ष्मीनारायण लोहनी, पान सिंह सिजवाली, हरेंद्र सिंह, दिवान सिंह कनवाल, चंदन सिंह, लीला बोरा, पार्वती मेहरा, वीरेंद्र जोशी, महेश जोशी, मुनीर आलम शामिल रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखंड