Connect with us

उत्तराखंड

*खनन निकासी की अनुमति मिलने पर कारोबारियों ने जताया हर्ष, बांटी मिठाई*

रामनगर। नैनीताल जिले की नदियों में मैनुअल खनन निकासी की अनुमति मिलने पर से खनन कारोबारियों में खुशी की लहर दौड़ गई। इससे उत्साहित खनन कारोबारियों ने मंगलवार को एक-दूसरे को मिठाई  खिलाकर खुशियां मनाई। साथ ही शासन-प्रशासन का आभार व्यक्त किया।

ज्ञात रहे कि बीते लंबे समय से इलाके के खनन कारोबारी खनन निकासी की मांग को लेकर आन्दोलन कर रहे थे तथा विभिन्न अधिकारियों को ज्ञापन दे रहे थे। बीती 18 दिसम्बर को उत्तराखंड  सरकार के सचिव ब्रजेश कुमार संत के द्वारा जारी आदेशो में जिलाधकारी नैनीताल को जिले की गोला, कोसी, नंधौर-कैलाश आदि नदियों में मेनुअल तरीके से उपखनिज का चुगान व निकासी किये जाने की अनुमति प्रदान की गयी।

इस आदेश की प्राप्ति के बाद आंदोलनकारी खनन कारोबारियों में ख़ुशी की लहर दौड़ गयी व एक दूसरे को मिठाई खिलाकर ख़ुशियाँ मनायी। इस दौरान अनवर मालिक, हाजी सालिम,आरिफ हुसैन,गुड्डू चौधरी,राकेश सिंह,राजेंद्र सिंह बिष्ट,मोहम्मद मुस्तकीम,मोहम्मद सावेज पाशा, सनी, शमीम, मोहम्मद अली, इंतजार हुसैन, मोहम्मद फईम, मोहित चौधरी, प्रदीप सिंह, हाजी रईस आदि मौजूद रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखंड