Connect with us

उत्तराखंड

*कुमाऊं विश्वविद्यालय के नाम एक और उपलब्धि, आईपीआर सैल का शुभारम्भ*

नैनीताल। कुमाऊं विश्वविद्यालय के आईपीआरसैलका शुभारम्भ एवं एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन यूकोस्ट, देहरादून के तत्वाधान में आई0क्यू0ए0सी0 सैल के सम्न्वय से जैव प्रौद्योगिकी विभाग, भीमताल में किया गया।

इस दौरान कार्यक्रम संयोजक डॉ वीना पाण्डेय ने आईपीआर सैल का प्रयोजन बताते हुए उसकी उपयोगिता पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम की अध्यक्षता परिसरनिदेशक प्रो. एलके सिंह ने की। मुख्य वक्ता वैज्ञानिक यूकोस्ट डाॅ0 हिमाशु गोयल ने विस्तारपूर्वक आईपी0आर0 के सभी पहलुओं पर प्रकाश डाला।

इस कार्यक्रम में जैव प्रौद्योगिकी विभागाध्यक्ष डॉ तपन कुमार नैनवाल, डॉ संतोष उपाध्याय, डॉ0 ऋषेन्द्र कुमार, डॉ0 मयंक पांडे, डाॅ0 मंजू तिवारी सहित तीनों विभागों के छात्र-छात्रायें कार्यक्रम में उपस्थित रहे। कुलपति कु0वि0वि0 प्रो0 दीवान सिंह रावत एवं महानिदेशक यूकोस्ट प्रो0 दुर्गेश पन्त ने कु0वि0वि के इस नवस्थापित सैल के भविष्य के लिए अपनी शुभकामनायें प्रेषित की।

Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखंड