Connect with us

Uncategorized

कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल की स्वर्ण जयंती धूमधाम से मनायी

नैनीताल  कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल की स्वर्ण जयंती
के विशेष मौके पर  शुक्रवार को कुलपति प्रो.दीवान सिंह रावत की अध्यक्षता
में  डीएसबी परिसर नैनीताल में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
इससे पूर्व कार्यक्रम के मुख्य संचालक व कुमाऊं विवि विजिटिंग प्रोफेसर
निदेशालय के नव नियुक्त निदेशक प्रो.ललित तिवारी ने कुमाऊं विश्वविद्यालय
के स्थापना वर्ष 1 दिसंबर 1973 से लेकर  स्वर्ण जयंती तक का विस्तृत
परिचय दिया। इस मौके पर  विवि के प्रथम कुलपति रहे स्वर्गीय प्रो. डी.
डी. पंत  के साथ विभिन्न विभूतियों को याद किया गया जबकि परिसर की निदेशक
प्रो.नीता बोरा शर्मा द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए
कुमाऊं विश्विद्यालय के 50वर्षों का पूरा इतिहास बताया तथा यहां से
अध्ययन प्राप्त कर सफलता प्राप्त करने वालों का परिचय दिया। कार्यक्रम
में स्वर्गीय दान सिंह बिष्ट के परिवार की ओर से सुमन बिष्ट  समेत युवराज
सिंह, दीप्ति बिष्ट तथा शीतल बिष्ट को शॉल ओढाकर व पुष्प गुच्छ भेंट कर
सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में संगीत विभाग के छात्रों ने कुलगीत तथा
राष्ट्रगान व स्वागत गीत के साथ ही भजन प्रस्तुत किए ।
इस मौके पर कुमाऊं विवि के कुलपति प्रो.दीवान सिंह रावत, पूर्व सांसद
डॉ.महेंद्र पाल,कार्य परिषद सदस्य कैलाश जोशी,मंडी परिषद के उपाध्यक्ष व
राज्य मंत्री प्रो.अनिल कुमार डब्बू  ने भी  कुमाऊं विश्वविद्यालय की
उपलब्धियों पर प्रकाश डाला,बाद में सभी को शॉल ओढाकर व पुष्प गुच्छ भेंट
कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में हुकुम सिंह कुंवर  सीनेट सदस्य,सचिव
हिमांशु मेहरा, मनोज जोशी पालिका सभासद,पूर्व प्राचार्य प्रो. उप्रेती को
पुष्प गुच्छ भेट किया गया। कार्यक्रम में एनसीसी में वियतनाम जाने पर
शुभम भट्ट तथा 7 देशों जाने वाले  एनसीसी  नेवल यूनिट के सौरव  सिंह
रावत,खिलाड़ी गायत्री नेगी तथा दिया मेहर. राष्ट्रीय  डिबेट  में  ब्रोंज
मेडल लाने वाली निष्ठा जोशी तथा मुमसाद को सम्मानित किया गया। इस मौके पर
विवि के अधिकारी, गुरुजन,कर्मी व छात्र-छात्राएं मौजूद रही। अंत में
डीएसडब्लू प्रो.संजय पंत तथा कुलानुशासक प्रो.हरीश चंद्र सिंह बिष्ट ने
सभी का आभार जताया।

नैनीताल  कुमाऊं विश्वविद्यालय के स्थापना दिवस के मौके
पर परिसर की वरिष्ठ प्राध्यापिका डॉ. शशि पाण्डे द्वारा प्रकाशित पुस्तक
कुमाऊंनी संस्कृति एवं भाषा कौशल विकास पाठ्यक्रम (स्किल डपलपमैंट कोर्स
एनईपी यूजी पाठ्यक्रम)पुस्तक का विमोचन कुलपति प्रो0 दीवान सिंह रावत व
निदेशक प्रो0 नीता बोरा शर्मा, विवि के प्रथम छात्र संध अध्यक्ष रहे व
पूर्व सांसद डा. महेन्द्र सिंह पाल सिह, कार्य परिषद सदस्य कैलाश जोशी ,
दर्जा राज्य मंत्री प्रो0 अनिल कपूर डब्बू ने किया। इस मौोके पर धनंजय,
ज्योति,शालिनी, प्रो0ललित तिवारी प्रो0संजय पन्त तथा प्रो.हरीश सिंह
बिष्ट आदि उपस्थित रहे ।

Ad Ad Ad Ad Ad
Continue Reading
You may also like...

More in Uncategorized