Connect with us

उत्तराखंड

*सिलक्यारा से बड़ी खबर- मैन्युअल ड्रिलिंग में सफलता, जल्द बाहर आने वाले हैं श्रमिक*

देहरादून। सिलक्यारा में 17 दिनों से टनल के अंदर फंसे श्रमिकों को बाहर निकालने के प्रयास अब सफलता में बदल गए हैं। मैन्युअल ड्रिलिंग में रेस्क्यू टीमों ने कामयाबी हासिल कर ली है। यहां पाइप मलवे में आर-पार हो गया है। इसके बाद अब स्केप टनल तैयार की जा रही है। जल्द ही श्रमिकों के बाहर आने की उम्मीद जताई जा रही है।

दिवाली के दिन से उत्तरकाशी की निर्माणाधीन सुरंग में कैद 41 श्रमिक बाहर निकले की उम्मीद लगाए हैं। उन्हें बाहर निकालने की पूरी कोशिशें हो रही हैं लेकिन हर बार कोई न कोई बाधा आने से सफलता नहीं मिल रही। रेस्क्यू का आज 17वां दिन है। इस बीच मंगलवार को बड़ी खबर सामने आई है। रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी टीमों को सफलता मिल गई है। मैन्युअल ड्रिलिंग में पाइप आर-पार हो गया है। अब स्केप टनल तैयार की जा रही है।

Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखंड