Connect with us

Uncategorized

*नैनीताल का 182वॉ खोज दिवस जन्मदिन के रूप में धूमधाम से मनाया गया* *स्कूली बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम रहे आकर्षक का केंद्र* *नैनीताल बर्थडे की शुरुआत करने वाले स्व. दीपक बिष्ट ‘दीपू’को किया याद*

नैनीताल। सरोवर नगरी  के ताल चैनल तथा तल्लीताल व्यापार मंडल के सहयोग से शनिवार को सरोवर नगरी नैनीताल का 182वॉ खोज दिवस जन्मदिन के रूप में धूमधाम से मनाया गया।
इस मौके पर दर्ज़ेनो केक काटे  गये तथा समाज के विभिन्न धर्मो के प्रतिनियो की ओर से नैनीताल नगर व विश्व शांति के लिए विशेष प्रार्थना की गयी।

कार्यक्रम निर्धारित डीएसए के बास्केटबॉल कोर्ट में आयोजित किया गया जिसे लेकर स्कूली बच्चों समेत नगर के लोगों में गजब का उत्साह देखा गया। कार्यक्रम के दौैरान स्कूलों,होटलों समेत विभिन्न संस्थाओं तथा लोगों की ओर से वर्षगांठ पर विशेष केक बनाए गए थे जो आकर्षण का केंद्र रहे।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि विधायक सरिता आर्या तथा विशिष्ट अतिथि इतिहासकार व पर्यावरणविद् प्रो.अजय रावत रहे। दोनों ने ही नैनीताल नगर के लोगों को जन्मदिन की शुभकामनायें दी और नैनीताल के संरक्षण व संवर्धन के
लिए सभी से एकजुट होकर आगे आने का आह्वान भी किया। इससे पूर्व ताल चैनल की निदेशक ईशा साह व प्रबंध निदेशक मारुति नंदन साह ने सभी अतिथियों व
आमंत्रित जनों तथा मौजूद सभी लोगों का ताल चैनल परिवार तथा तल्लीताल
व्यापार मंडल की ओर से स्वागत कर कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी। इससे पूर्व हवन यज्ञ व पूजा अर्चना का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान
नैनीताल जन्मोत्सव कार्यक्रम में पूर्व में अहम भूमिका निभाने वाले तथा ताल चैनल के सहयोगी रहे स्वर्गीय दीपक सिंह बिष्ट ऊर्फ दीपू को भी ताल
चैनल के एमडी मारुति नंदन साह ने याद किया। बाद में स्वर्गीय दीपक बिष्ट
की पत्नी शालिनी बिष्ट ने नैनीताल के बर्थडे पर दीप जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित की।

कार्यक्रम के दौरान हिंदू धर्म से आचार्य पंडित कैलाश चंद्र सुयाल,सिख समुदाय से राजेंद्र सिंह जबकि मुस्लिम धर्म से मो. दिलावर तथा इसाई समुदाय से बिशप शाह स्कूल के प्रबंधक नीलम दानी तथा प्रधानाचार्य वीना मेसी ने बारी-बारी से नैनीताल तथा विश्व शांति के लिए प्रार्थना की। सभी धर्म के लोगों द्वारा नैनीताल में सुख शांति आपसी भाईचारा देश के साथ-साथ उत्तराखंड सहित नैनीताल पर खुशी की कामना की
कार्यक्रम में गायक कलाकार मयंक आर्य,रवि कुमार गिटाररिस्ट तथा कुणाल
जयसिंह ने रैप सांग गया जबकि कार्यक्रम में कुमाऊंनी व गढवाली गीतों की
धूम मची रही। भारतीय शहीद सैनिक स्कूल व एलपीएस के बच्चों की ओर से भी कार्यक्रम पेश किए गए।
इस दौरान अपर जिलाधिकारी शिव चरण दिवेदी,सनवाल स्कूल के प्रबंधक गौरव सनवाल, सेंट जोसफ कालेज के प्रधानाचार्य ब्रदर्स पिंटो,बिसप के
प्रधानचार्या बीना मैसी, आशा फ ाउंडेशन की अध्यक्ष आशा
शर्मा,पर्यावरणविद् प्रो. अजय रावत, भवाली के पालिकाध्यक्ष संजय वर्मा,
शेरवुड कॉलेज के हेम चंद्र पांडे, पूर्व सभासद डी.एन.भट्ट, मल्लीताल
व्यापार मंडल के महामंत्री त्रिभुवन सिंह फत्र्याल,राज्य आंदोलनकारी
मुन्नी तिवारी, तल्लीताल व्यापार मण्डल के महासचिव अमनदीप सिंह,
उपाध्यक्ष नाशिर खान,हेमंत रुवाली समेत दिनेश कटियार, विश्व केतु वेद कमल सिलेलाल,विक्रम
सिंह बिष्ट,राकेश भट्ट,भूपेंद्र सिंह, सुनील बोरा, ममता जोशी, कंचन
वर्मा, अदिति खुराना, राजेद्र् सिंह मनराल समेत कई लोग मौजूद थे। संचालन
नवीन पांडे ने किया।

नैनीताल। नैनीताल के जन्मोत्सव के मौके पर हर वर्ष की भांति अबकी बार भी
कार्यक्रम के आयोजकों की ओर से समाज के जरुरतमंद लोगों को ठंड के मौसम को
देखते हुए ताल चैनल के मारुति नंदन शाह ईशा शाह द्वारा कंबलों का वितरण किया गया।

नैनीताल। कार्यक्रम के दौरान आयोजकों की ओर से भारतीय शहीद सैनिक की
राष्ट्रपति पुरुस्कार प्राप्त शिक्षिका डा. रेनू बिष्ट, आशा फ ाउंडेशन
की अध्यक्ष आशा शर्मा, नगर के पत्रकारों की ओर से एनयूजेआई के अध्यक्ष
अफजल हुसैन फौजी, प्रमुख राज आंदोलनकारी मुन्नी तिवारी, पर्यावरणविद्
प्रो. अजय रावत, सेंट जोजफ कालेज के प्रधानचार्य ब्रदर हैक्टर पिंटो,
सनवाल स्कूल के प्रबंधक गौरव सनवाल, भवाली पालिकाध्यक्ष संजय वर्मा समेत
करिश्मा सनवाल, मल्लीताल व्यापार मंडल के महासचिव त्रिभुवन सिंह फत्र्याल
समेत बिशप शा इंटर कालेज की प्रबंधक नीलम दानी तथा बेला नेगी को सम्मनित
किया गया।

Ad Ad Ad Ad Ad
Continue Reading
You may also like...

More in Uncategorized