Connect with us

Uncategorized

नैनीताल में ए आई डब्लू सी की महिलाओ ने बढ़ते नशे के खिलाफ भरी हुंकार* जल्द ही प्रतिनिधि मंडल कुमाऊं कमिश्नर से करेंगे वार्ता

नैनीताल। नगर में गुरुवार को ए आई डब्लू सी की मासिक बैठक आयोजित की गयी जिसमे जिसमें नगर के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा के साथ नगर में बढ़ते नशे को लेकर गंभीर वार्ता की गयी,जिसमे निर्णय लिया गया की जल्द ही स्कूलों में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे साथ ही पुलिस प्रशासन को नशे के कारोबारीयो पर लगाम ना लगाने की अपील की जाएगी अगर आवश्यकता पड़ी तो ए आई डब्लू सी की महिलाएं धरने देने के रणनीतिकार भी बना सकती हैँ,साथ ही कुमाऊं कमिश्नर,डी एम, एवं एस एस पी को ज्ञापन के माध्यम से तेज़ी से बढ़ते नशे कारोबार से भी अवगत किया जायेगा।

इस मौके पर अध्यक्ष मुन्नी तिवारी,उपसचिव सावित्री संवाल,कोषाध्यक्ष गजाला कमाल,तारा बोरा,तारा राणा,मीनू बुला कोठी,अमित शाह,रेखा त्रिवेदी,गीता पांडेअरुणिका पांडेआदि महिलाएं शामिल थी।

Ad Ad Ad Ad Ad
Continue Reading
You may also like...

More in Uncategorized