Connect with us

उत्तराखंड

*सफलता- गैंग बनाकर अपराधिक वारदातों को अंजाम देने वाला खूंखार अपराधी गिरफ्तार, अवैध पिस्टल बरामद*

रूद्रपुर। ऊधमसिंहनगर पुलिस ने पुलभट्टा थाना क्षेत्र में अवैध पिस्टल मैगजीन मय 02 जिन्दा कारतूस सहित 1 खूंखार अपराधी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी गैंग बनाकर बड़ी घटनाओं को अंजाम देते हैं।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधमसिंहनगर द्वारा धनतेरस व दीपावली पर्व के दृष्टिगत जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को सक्रिय अपराधियों को चिन्हित कर उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये थे। जिस क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर रूद्रपुर व पुलिस अधीक्षक अपराध व क्षेत्राधिकारी सितारंगज के निर्देशन में थानाध्यक्ष पुलभट्टा व उनकी टीम द्वारा कल देर रात्रि देर रात्रि सघन चेकिग अभियान चलाया गया। इस दौरान कार नंबर यूके 06 बीई 7008 होंडा एमेज को वाहन चैकिग के दौरान दोपहरिया से आगे अंजनिया तिराहे पर रोकने का प्रयास किया गया किन्तु वाहन चालक वाहन को वापस मोड़कर भागने का प्रयास करने लगा। पुलिस टीम द्वारा घेर कर वाहन कार को पकड़ लिया । चालक को वाहन से बाहर निकालकर नाम पता पूछते हुए जामा तलाशी ली तो इसने अपना नाम आशुतोष भंडारी उर्फ आशू भंडारी पुत्र भूपाल सिंह निवासी ग्राम महराया रोड लालपुर थाना किच्छा जनपद उधम सिंह नगर बताया।

तलाशी मे एक अदद नाजायज पिस्टल .32 बोर मय मैगजीन मय 02 जिन्दा कारतूस बरामद हुए । पकड़े गए आशुतोश भडारी से पिस्टल का लाईसेन्स आदि तलब किया तो नहीं दिखा पाया। पूछताछ मे बताया कि सिमरनदीप सिंह ,सुखविन्दर उर्फ सुक्खा और मै आपस मे गहरे दोस्त है हमारा अपना गैंग है ,आजकल हमारे गैग का किच्छा क्षेत्र के खूंखार अपराधी गगनदीप सिंह के गैग के साथ झगड़ा चल रहा है। वह लोग कही भी गोली चला देते है। हमारे गैंग व गगनदीप के गैग का क्षेत्र में वर्चस्व को लेकर आमना-सामना होता रहता है , इसी कारण मै अपनी सुरक्षा के लिए पिस्टल लोड करे रखता हूँ । आज भी मैं अपनी गैंग के सदस्य सिमरनजीत सिंह से उसके घर से मिलकर वापस लालपुर को आ रहा था, कि आप लोगो ने पकड लिया मेरे ऊपर पहले भी कई मुकदमे दर्ज है । घटना मे प्रयुक्त वाहन कार नंबर यूके 06 बीई 7008 होंडा एमेज को एमवी एक्ट मे सीज किया गया है । बरामदगी के आधार पर अभि0 के विरूद्ध थाना पुलभट्टा मे FIR-251/2023 U/S-3/25 आयुध अधि0 पंजीकृत किया गया है। अभियुक्त को रिमाण्ड हेतु न्यायालय पेश किया जा रहा है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखंड