Connect with us

उत्तराखंड

*यहां कार और पिकप में हुई जोरदार भिड़ंत, दो लोगों की गई जान*

काशीपुर। यहां दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। मंगलवार को कार और पिकप की भीषण भिड़ंत होने से दो लोगों की मौत हो गई। जबकि दो अन्य घायल हो गए। जिन्हें अस्पताल भर्ती कराया गया है।

जानकारी के अनुसार बद्रीनाथ केदारनाथ तीर्थ यात्रा से आ रहे श्रद्धालुओं की ब्रेजा कार बल्ली के ढाबे के पास एक पिकअप से भिड़ गई। इस दर्दनाक हादसे में ब्रेज़ा सवार राघवेंद्र चौबे पुत्र स्वर्गीय रविंद्र चौबे निवासी वसारत पुर थाना शाहपुर उत्तर प्रदेश एवम सरोज देवी पत्नी प्रेम पांडे निवासी ग्राम आमघाट थाना चरियार पुर जिला देवरिया उत्तर प्रदेश की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई है।

जबकि प्रेम पांडे और श्याम चौबे गंभीर रूप से घायल हो गए है। दुर्घटना की सूचना पर आईटीआई थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ तुरंत घटना स्थल पहुंचे । दुर्घटना की वजह से हाईवे पर जाम की स्थिति पैदा हो गई। पुलिस ने जाम खुलवाया‌ और घायलों को अस्पताल पहुंचाया । ब्रेजा कर में सवार लोग यात्री बद्रीनाथ और केदारनाथ धाम से दर्शन कर वापस अपने घर लौट रहे थे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखंड