Connect with us
DevbhoomiLive24

उत्तराखंड

*एक तरफा प्यार में पागल आशिक ने युवती पर किया जादू-टोना, गिरफ्तार*

रूड़की। यहां एक सिरफिरे आशिक का अजीबो गरीब कारनामा सामने आया है। एक तरफा प्रेम में पागल आशिक ने युवती पर जादू टोना करवाया दिया। शिकायत पर हरकत में आई पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

यह मामला थाना झबरेड़ा का है। जहां पुलिस ने सिरफिरे आशिक के सिर से आशिकी का भूत उतारा है। बताया जाता है कि आरोपी प्रवीण पुत्र राजवीर निवासी ग्राम लहबोली थाना झबरेड़ा अन्तर्गत गांव की एक युवती से एक तरफा प्रेम करता था और उसे फोन करके परेशान करता रहता था। आरोपी ने एक बार युवती को उसका वीडियो वाॅयरल करने और जान से मारने की धमकी भी दी थी। आरोपी ने तांत्रिक के जरिये उस पर टोटका भी करवाया। इसपर महिला थानेदार डिम्पल जोशी ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसे हवालात के लिए रवाना कर दिया है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखंड