Connect with us

उत्तराखंड

*मर्डर की सूचना से मचा हड़कंप, जांच में झूठा निकला मामला, सूचना देने वाला गिरफ्तार*

देहरादून। रंजिश में एक व्यक्ति ने पुलिस को हत्या की झूठी सूचना दे दी। इस सूचना पर आनन-फानन में पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू की। जिसमें मामला झूठा पाया गया। इस पर पुलिस ने झूठी सूचना देने वाले को गिरफ्तार कर लिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार को 112 आपातकालीन सेवा पर अरविंद नामक व्यक्ति द्वारा सूचना दी गई कि थाना राजपुर क्षेत्र अंतर्गत काठ बंगला बस्ती में उसके माता-पिता की हत्या कर दी गई है। सूचना की गंभीरता एवं संवेदनशीलता के दृष्टिगत तत्काल थाना राजपुर से पुलिस मौके पर पहुंची तो ज्ञात हुआ कि ऐसी कोई घटना घटित नहीं हुई है।

मात्र आपसी रंजिश व कहा सुनी के चलते उक्त व्यक्ति द्वारा हत्या की झूठी सूचना दी गई थी। पुलिस को झूठी सूचना देकर गुमराह करने के आरोप में सूचना देने वाले व्यक्ति अरविंद कुमार पुत्र सुरेश साहनी निवासी काठबंग्ला थाना राजपुर को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया। थाना पुलिस का कहना है कि आरोपी के विरुद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखंड