Connect with us

उत्तराखंड

*इस तरह लाखों रूपये का गबन कर गया कार शोरूम का कर्मचारी, मुकदमा*

रूड़की। यहां कार शोरूम में हेराफेरी का मामला प्रकाश में आया है। एक कर्मचारी ने कार बुकिंग के नाम पर 19 लाख रूपये ले लिए और फरार हो गया। इस मामले में शोरूम के मैनेजर की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।

कोतवाली सिविल लाईंस अन्तर्गत ग्राम बेलडा स्थित रिनाॅल्ट कार शोरूम के  मैनेजर सतीश शर्मा ने पुलिस को तहरीर सौंपी है। कहा है कि गत दिनों सहारनपुर निवासी एक कर्मचारी यहां कार कम्पनी में कार्य कर रहा था। पिछले दिनों उक्त कर्मचारी कार बुकिंग कराने के नाम पर 19 लाख रूपये की रकम लेकर फरार हो गया। इसका पता तब लगा जब कार बुकिंग कराने वाला शोरूम पहुंचा। मैनेजर ने पुलिस से मामले में कार्रवाई की गुहार लगाई है। पुलिस द्वारा आरोपी कार शोरूम कर्मचारी की तलाश की जा रही है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखंड