Connect with us

उत्तराखंड

*चमोली जिले में आकाशीय बिजली गिरने से एक ही परिवार के दो लोगों की मौत*

चमोली। यहां देर रात एक घर में आकाशीय बिजली गिर गई। जिससे देवर-भाभी की दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया है। घटना से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

यह हादसा चमोली जिले के नंदानगर के सरपानी गांव में हुआ है। बताया जाता है कि देर रात गांव के तालुरी तोक में अनुसूचित जाति की बस्ती में देवर भाभी अलग-अलग कमर में थे। इस बीच घर में आकाशीय बिजली गिर गई। इससे हेमा देवी (33) और जयप्रकाश (29) आकाशीय बिजली गिरने से बुरी तरह झुलस गए।

जिन्हें रात में ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नंदा नगर में लाया गया, यहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। नंदानगर पुलिस थाना टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल का जायजा लिया। इस घटना से मृतकों के परिवारजनों में कोहराम मचा हुआ है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखंड