Connect with us

इवेंट

*ऐपण कला की बारीकियों और कला के सांस्कृतिक नियमों से महिलाओं को कराया रूबरू*

नैनीताल। संकल्प नए उत्तराखंड का साप्ताहिक कार्यक्रम के अंतर्गत आज राज्य अतिथि गृह नैनीताल क्लब में नैनी महिला जागृति संस्था नैनीताल द्वारा स्वरोजगार की प्रेरणा देवभूमि की मातृशक्ति द्वारा ऐपण प्रर्दशनी एवं तकनीकी परिचर्चा कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

मुख्य अतिथि  समाजसेवी गीता साह ने कहा कि उत्तराखंड की मातृशक्ति ने ऐपण कला के संरक्षण में काफी सराहनीय कार्य किए हैं। विशिष्ट अतिथि मीनू बुधलाकोटी अध्यक्ष लेक सिटी वेलफेयर क्लब ने संस्था के साप्ताहिक आयोजन को कला के संरक्षण के लिए महत्वपूर्ण बताया। विशिष्ट अतिथि केनरा बैंक नैनीताल के प्रतिनिधि नीरज जीना ने बैंक एवं सरकार द्वारा रोजगार के लिए उपलब्ध ऋणों के संबंध में जानकारी कलाकारों को दी।

संस्था की अध्यक्ष मंजू रौतेला ने ऐपण कला की बारीकियों और  कला के सांस्कृतिक नियमों की जानकारी दी।  इस दौरान सप्ताहिक कार्यक्रम आयोजक हरीश राणा, छात्र संघ कोषाध्यक्ष  संतोष कुमार आर्या, सरस्वती ढैला, श्वेता साह, चंद्रा पंत, अनीता आर्या, भानूप्रिया पंत, सपना जोशी कमला पांडे, अवंतिका पाठक, पुष्पा चौधरी प्रतीक कुमार, दीपक तोमर, वैभव साह एवं अन्य महिला उद्यमी  उपस्थित रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in इवेंट