Connect with us

उत्तराखंड

*बारिश के बीच उफनाए नाले में जा फंसी कार, पुलिस ने किया रेस्क्यू, देखें वीडियो*

नैनीताल। लगातार हो रही बारिश के चलते नदी-नाले पूरी उफान पर हैं। इन नालों में वाहनों के फंसने की घटनाएं भी अब आम हो चली हैं। चालकों की लापरवाही के चलते लो

गों की जान मुसीबत में पड़ रही हैं। ऐसे में पुलिस भी तत्पर दिख रही है। ऐसा ही मामला बेतालघाट में सामने आया है। जहां पुलिस ने गधेरे में फंसे वाहन सवारों को रेस्क्यू कर सकुशल बचा लिया।

पहाड़ी एवं मैदानी क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश के कारण बेतालघाट धनियाकोट खैरना मार्ग के मध्य खैराली गधेरे मे आने वाले बरसाती पानी के तेज बहाव में एक टैक्सी गाड़ी फंस गई। सूचना पाकर थानाध्यक्ष बेतालघाट मनोज नयाल के नेतृत्व उ.नि. हरि राम, कानि. दीपक सामंत व चालक जगदीश पपोला द्वारा मौके पर पहुंच कर वाहन में बैठी स्वारियो को सकुशल बाहर निकाला। साथ ही पानी के तेज बहाव में फंसी टैक्सी कार को भी थाने के सरकारी वाहन से टोचन/खींचकर स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू कर बाहर निकाला गया।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखंड