Connect with us

उत्तराखंड

*मौसम विभाग की चेतावनीः उत्तरांड के इन जिलों में होगी भारी बारिश, अलर्ट जारी*

देहरादून। उत्तराखंड के कई इलाकों में हो रही मूसलाधार बारिश के बीच मौसम विभाग ने अगले दो दिनों की अपडेट जारी कर दी है। प्रदेश के अधिकांश जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है। यूएसनगर और हरिद्वार को छोड़कर अन्य जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।

राज्य में कई इलाकों मे हो रही झमाझम बारिश से मौसम मे परिवर्तन आ गया है जिससे कई इलाकों में ठंड का अहसास होना शुरू हो गया है। वहीं मौसम विज्ञान केंद्र ने रविवार को देहरादून समेत 11 जिलों में तेज बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। यह अलर्ट हरिद्वार और यूएसनगर को छोड़कर बाकी सभी जिलों के लिए रहेगा।

वहीं नैनीताल, बागेश्वर, देहरादून और चमोली को 11 और 12 सितंबर को भी येलो अलर्ट में रखा गया है। मानसून ने एक बार फिर उत्तराखंड में तेजी दिखानी शुरू कर दी है। देहरादून समेत उत्तराखंड के तमाम हिस्सों में शनिवार को भी बारिश हुई। रविवार को दो जिलों को छोड़कर बाकी सभी जिलों में तेज बारिश के आसार हैं। वहीं राज्य के कुछ इलाकों में देर रात से बारिश का दौर जारी है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखंड