Connect with us

उत्तराखंड

*जच्चा-बच्चा को लेकर आ रही 108 सेवा उफनाए शेर नाले में फंसी, पुलिस ने रेस्क्यू कर निकाला*

हल्द्वानी। लोगों की जिंदगी बचाने वाली 108 आपातकालीन सेवा के चालक की लापरवाही जच्चा-बच्चा और तीमारदारों पर भारी पड़ गई। यहां चालक ने वाहन को उफनाए शेर नाले में उतार दिया। जिससे पांच जिंद‌गियों पर खतरा मंडराने लगा। पुलिस और स्थानीय लोगों ने रेस्क्यू कर सभी को बाहर ‌निकाला।

जानकारी के अनुसार मध्य रात्रि के समय सितारगंज से एक गर्भवती महिला को 108 आपातकालीन सेवा से हल्द्वानी अस्पताल लाया जा रहा था। जहां रास्ते में महिला ने 108 सेवा में बच्चे को जन्म दिया। इस दौरान जल्दी बाजी में 108 सेवा के चालक ने वाहन को उफनाए शेर नाले में उतार दिया।

पानी का बहाव तेज होने के चलते वाहन बहने लगा। इससे 108 सेवा में मौजूद मरीजों और उनकी तीमारदारों में चीख-पुकार मच गई। साथ ही चालक की लापरवाही के चलते पांच लोगों की जिंदगी दांव पर लग गई। गनीमत रही कि लोगों ने तत्परता दिखाते हुए पुलिस को सूचित कर दिया। इसके बाद रेस्क्यू कर सभी को बाहर निकाला गया। तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखंड