Connect with us

उत्तराखंड

*ओवरटेक को लेकर हुई कहासुनी, बाइक सवारों ने बोलेरो सवार पर कर दी फायरिंग*

सितारगंज। यहां स्टंटबाज बाइक सवार युवक एकाएक बोलेरो कार के आगे आ गए। इस पर जब बोलेरो चालक ने उन्हें टोका तो तैश में आए युवकों ने उस पर फायर झोंक दिया। जिसमें वह बाल-बाल बच गया। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर सौंपते हुए कार्रवाई की मांग की।

चोमेला निवासी साजिद अली पुत्र साबिर अली ने पुलिस को दी तहरीर में कहा कि तीन सितंबर की रात्रि वह अपने बोलेरो से घर चोमेला जा रहा था कि तभी जेल कैंप रोड इंटर कॉलेज के सामने नजरान अपने मोटरसाइकिल से स्टंट करते हुए ओवरटेक करने के प्रयास में उनके गाड़ी के सामने आ गया। जहां पर दोनों में मामूली कहासुनी हुई। जैसे ही साजिद अली नगर के युवराज होटल के निकट पहुंचा तो पीछे से मारुति स्विफ्ट कार पर सवार होकर आए सजी, जीशान, फरमान, खालिद व चुन्नू ने उनके गाड़ी को रुकवाने की कोशिश की।

जब उन्होंने अपनी गाड़ी नहीं रोकी तो सजी व खालिद ने तमंचे से जान से मारने की नीयत से उसके ऊपर फायर कर दी। जिससे उसकी गाड़ी को काफी क्षति हुई। साजिद अली ने कोतवाली पुलिस को दी तहरीर में अपनी जान माल का खतरा बताते हुए कार्रवाई की मांग की।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखंड