Connect with us

उत्तराखंड

*पर्यटन नगरी में बढ़ती नशा प्रवृत्ति पर जताई चिंता, एसएसपी से की रोक की मांग*

नैनीताल। नशे के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर एसएसपी को ज्ञापन सौंपा गया है। जिसमें इस दिशा में जल्द सार्थक कदम उठाने की मांग की गई है।

ज्ञापन में कहा गया है कि नैनीताल शहर में नशा कारोबार लगातार बढ़ता जा रहा है। जिसका कारण युवा पीढ़ी नशे की गिरफ्त में आती जा रही है। जो बहुत बड़ी समस्या होने के साथ चिंतनीय भी है। ज्ञापन में कहा गया है कि नशे की लत में स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चे भी पड़ते जा रहे हैं। जिससे नौनिहालों का भविष्य अंधकारमय हो गया है। लिहाजा इस पर अंकुश के लिए बड़े पैमाने पर अभियान चलाने की आवश्यकता है।

ज्ञापन में प्राइवेट पेइंग गेस्ट को भी नियमानुसार संचालित कराने की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में मनोज जोशी, नितिन कार्की, मनोज कुमार, किशोर ढैला, सुनील बिष्ट, अनिल ठाकुर, विक्की कुमार, कमल जगाती, तरूण लुथरा आदि शामिल रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखंड