Connect with us

उत्तराखंड

*इस इलाके में अनियंत्रित कार की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत, दो गंभीर*

रामनगर। यहां तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार युवकों को अपनी चपेट में ले लिया। इस घटना में तीनों युवक काफी दूर जा छिटके और बुरी तरह घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल भर्ती कराया गया। जहां एक युवक की मौत हो गई। मृतक निजी बैंक में कार्यरत बताया जा रहा है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार यह हादसा शनिवार की देर रात हुआ। बताया जा रहा है कि नए बाईपास पुल के पास बाइक पर सवार होकर जा रहे इंदिरा कॉलोनी रामनगर निवासी संजय कुमार बेदी (30) पुत्र आनंद बेदी, अमन पुत्र अशोक और कंचनपुर छोई निवासी अमित पुत्र गिरधारी सिंह को सामने से तेज गति से आ रही स्कॉर्पियो ने जोरदार टक्कर मार दी। इससे बाइक सवार तीनों युवक काफी दूर जा छिटके और बुरी तरह घायल हो गए। उन्हें नजदीकि अस्पताल से हल्द्वानी के निजी अस्पताल लाया गया। जहां उपचार के दौरान संजय ने दम तोड़ दिया। जबकि अन्य दोनों घायलों का उपचार चल रहा है।

मृतक के परिजनों ने बताया कि वह दुर्गा सिटी सेंटर में एक निजी बैंक में काम करता था। वह रामनगर घर गया हुआ था। दुर्घटना में उसके सिर में गंभीर चोट आईं थीं। इधर कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि इस मामले में स्कॉर्पियो कार को कब्जे में ले लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है। घायल व मृतक के परिजनों की ओर से तहरीर मिलने के बाद वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। इस घटना से मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखंड