Connect with us

उत्तराखंड

*वाहन चोरी के मामले में पुलिस के हाथ लगी सफलता, दस बाइकें बरामद, दो आरोपी गिरफ्तार*

रूद्रपुर। पुलिस ने वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़ किया है। इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। जबकि दो नाबालिगों को संरक्षण में लिया गया है। इनके कब्जे से चोरी गई दस बाइकें बरामद हुई हैं। टीम को एसएसपी ने ईनाम की घोषणा की है।

जानकारी के अनुसार मुखबिर खास की सूचना पर डैक्कन कम्पनी के पास बिना नम्बर प्लेट की हीरो मोटरसाईकल पर सवार एक व्यक्ति दीपक शर्मा पुत्र जितेन्द्र शर्मा निवासी वार्ड न0-7 राजा कोलौनी थाना ट्राजिट कैम्प उधम सिंह नगर को घेराबंदी कर पकड लिया। अभियुक्त दीपक उपरोक्त की निशादेही पर चोरी की 10 मोटरसाईकल बरामद की गई ।

अभियुक्त द्वारा बताया गया कि वह अपने दोस्त अजय सागर पुत्र श्रीपाल सागर निवासी वार्ड न0-8 शिव नगर थाना ट्राजिट कैम्प उधम सिंह नगर व दो नाबालिक दोस्तो के साथ चोरी की घटना को अंजाम देते थे। इनके कब्जे से पुलिस ने चोरी गई दस बाइकें बरामद की हैं। पुलिस ने पकड़े गए चोरों को कार्रवाई के बाद जेल भेज दिया है। सफलता प्राप्त करने वाली टीम को एसएसपी ने ढ़ाई हजार का ईनाम देने की घोषणा की है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखंड