Connect with us

उत्तराखंड

*यहां हुई चेन स्नेचिंग का पुलिस ने किया खुलासा, एक गिरफ्तार*

रुद्रपुर। महिला के गले से झपटने की घटना का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस मामले में एक स्नेचर को गिरफ्तार किया गया है। जबकि उसका साथी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।

पुलिस के मुताबिक छत्तरपुर क्षेत्र दुर्गा एम्पायर निवासी अंकित कुमार ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 27 अगस्त शाम को वह पत्नी के साथ नैनीताल रोड पर खड़ा। तभी बाईक पर सवार दो युवक उसके पास पहुंचे और पत्नी के गले से सोने की चेन झपट ली और भाग गए। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी। कोतवाल विक्रम राठौर ने बताया कि एसएसआई अर्जुन गिरी गोस्वामी के नेतृत्व में टीम गठित की।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने चैकिंग के दौरान संदिग्ध बाईक सवार को रोकने के प्रयास किया तो बाईक सवार भाग खड़े हुए। पुलिस ने पीछा करते हुए बाईक सवार को घेर लिया। बाईक से एक भागने में सफल हो गया। पुलिस ने एक दबोच लिया। तलाशी लेने पर उसके पास से चेन बरामद की। पूछताछ में उसने अपना नाम सोहिल खांन निवासी ठंडा नाला गूलरभोज गदरपुर बताया।  जबकि फरार साथी का नाम इब्राहिम पुत्र मोहम्मद खुशी निवासी ठंडा नाला गूलरभोज गदरपुर बताया। कोतवाल ने बताया कि फरार चेन स्नैचिंग की तलाश की जा रही है। टीम में चौकी प्रभारी आदर्श कालोनी महेश कांडपाल, अमित जोशी, विकास रावत,हयात चंद्र, सतीश पंत शामिल थे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखंड