उत्तराखंड
*संगीत विभाग के शिक्षक और उत्कृष्ट संगीतकार डॉ जोशी का अभिनंदन*
नैनीताल। डीएसबी परिसर के छात्रों द्वारा कुमाऊं विश्वविद्यालय डीएसबी परिसर नैनीताल के संगीत विभाग के शिक्षक, उत्कृष्ट संगीतकार एवं पूर्व विभाग अध्यक्ष डॉ रवि जोशी का स्वागत और अभिनंदन किया।
छात्र नेता हरीश सिंह राणा ने बताया कि डॉ रवि जोशी ने गत दिनों देहरादून में आयोजित अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिष्ठित मीडिया ग्रुप के उत्तराखंड कॉन्क्लेव में प्रतिभाग किया। पूर्व में भी डॉ रवि जोशी कई राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय मंचो में अपनी उपस्थिति दर्ज करा चुके हैं। इसके साथ ही वैश्विक मंचों पर कुमाऊं विश्वविद्यालय और उत्तराखंड का सम्मान बड़ाने का काम भी कर रहे हैं।
छात्र नेता अभिषेक बिष्ट ने बताया की ऐसे विद्वान शिक्षको को सम्मानित करना हमारा शौभाग्य है। कार्यक्रम में पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष विशाल वर्मा, मुकुल कुमार, तनुजा पांडेय, करन कुमार, हर्षित कुमार, नवनीत नेगी आदि उपस्थित रहे।