Connect with us

उत्तराखंड

*गुलदार के आतंक के बीच 30 अगस्त को बंद रहेंगे यह स्कूल, डीएम ने जारी किए आदेश*

बागेश्वर। गरुड़ तहसील में इन दिनों गुलदार की दहशत बनी हुई है। गुलदार के सप्ताहभर पूर्व राजकीय इण्टर कॉलेज अमस्यारी क्षेत्र में छात्रा पर हमले की घटना से छात्राओं में भय का माहौल बना हुआ है। ऐसे में जिलाधिकारी ने प्रभावी कदम उठाते हुए सुरक्षा की दृष्टि से 30 अगस्त को राजकीय प्राथमिक विद्यालय अमस्यारी व राजकीय इण्टर कॉलेज अमस्यारी में अवकाश घोषित कर दिया है।

जिलाधिकारी अनुराधा पाल ने बताया कि विद्यालय क्षेत्र के आस-पास प्रतिदिन बाघ स्थानीय जनता द्वारा देखा जा रहा है। 29 अगस्त को विद्यालय परिसर में पुन: बाघ देखे जाने पर क्षेत्र में दहशत व्याप्त है। बाघ के आंतक व दहशत का माहौल होने के कारण छात्र -छात्राओं की सुरक्षा को देखते हुए 30 अगस्त को विद्यालय में अवकाश रखने के निर्देश दिए गए है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखंड