Connect with us

उत्तराखंड

*कब्रिस्तान से लोहे का गेट चोरी कर कबाड़ी को बेच रहे चोर को रंगेहाथों दबोचा*

हल्द्वानी। यहां चोरी का एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है। इस बार चोरों ने कब्रिस्तान में ही धावा बोल दिया। चोर यहां से लोहे का गेट चोरी कर उसे कबाड़ी को बेचने लगे। तभी चौकीदार वहां पहुंच गया और एक चोर को दबोच लिया।

यह मामला हल्द्वानी के बनभूलपुरा स्थित ‌कब्रिस्तान का है। जिसमें चोरों ने सेंध लगा दी। मामले में पुलिस को तहरीर सौंपी गई है। जिसमें सगीर अहमद पुत्र नसीर अहमद निवासी काबुल का बगीचा इंद्रा नगर ने कहा है कि वह कब्रिस्तान में पेड़ पौधों को पानी देने वह साफ सफाई के साथ-साथ कब्रिस्तान की देखरेख भी करता है। कब्रिस्तान में एक लोहे का गेट पड़ा था।

जिसे पड़ोस में रहने वाला मकसूद पुत्र मंसूर ने अपने साथियों के साथ मिलकर गेट को लाइन नंबर 8 स्थित एक कबाड़ी की दुकान पर ले जाकर बेच दिया। इस बीच वह भी उनका पीछा करते हुए कबाड़ी की दुकान पर पहुंच गया। जहां गेट चुराने वाले मकसूद को पड़कर कर बनभूलपुरा थाना पुलिस को सौंप दिया गया। तहरीर के आधार पर पुलिस ने चोर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश किया है और उसके साथियों की तलाश शुरू कर दी है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखंड