Connect with us

उत्तराखंड

*भूमि विवाद के चलते मारपीट और धमका रहे पड़ोसी, महिला ने ली पुलिस की शरण*

हल्द्वानी। तहसील में लंबित भूमि विवाद में मारपीट का मामला प्रकाश में आया है। महिला का आरोप है कि पड़ोसी आए दिन भूमि में बनी दीवार तोड़ने का प्रयास कर रहे हैं। विरोध पर मारपीट करने के साथ ही जान से मारने की धमकी दी जा रही है।

पुलिस को सौंपी तहरीर में हरिपुर पूर्णानंद गोरापड़ाव निवासी कमला देवी ने कहा है कि उसका अपने पड़ोसी मनोज भट्ट से जमीनी विवाद चला आ रहा है। यह विवाद वर्तमान में तहसील में विचाराधीन है। आरोप है कि मनोज भट्ट आए दिन इस भूमि पर बनी दीवार को तोड़ने का प्रयास कर रहा है। विरोध पर मनोज और उसके परिजन उसके व उसके परिवारजनों के साथ मारपीट करते रहते हैं। साथ ही जान से मारने की धमकी देते हैं। पीड़िता ने पुलिस को तहरीर सौंप कार्रवाई की मांग की है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखंड