Connect with us

उत्तराखंड

*श्री भूमिया मंदिर में शिवलिंग स्थापना के लिए धार्मिक अनुष्ठान, निकाली कलश यात्रा*

नैनीताल। ज्योलीकोट नैनीताल श्री भूमिया मन्दिर में शिवलिंग स्थापना के दो दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान शुरू हो गया है। इसके शुभारंभ पर पूजा पाठ कर भव्य कलश यात्रा निकाली गई। इससे संपूर्ण क्षेत्र भक्ति भाव में डूबा हुआ है।

आचार्य हरीश वरियाल और संजय सती के सानिध्य में नम: शिवाय और हर हर महादेव, बम बम भोले और शिवजी के जयकारों के साथ परंपरागत परिधानों मे महिलाओं, मंदिर समिति के सदस्यों, स्थानीय और आसपास के इलाकों से आए श्रद्धालुओं ने विभिन्न क्षेत्रों से होते कलश यात्रा निकाली जो मन्दिर परिसर में पहुंची।

तत्पश्चात गणेश पूजा, पूर्वांग कर्म, जलाधिवास औषधि, पुष्पवास आदि अनुष्ठान और सुंदरकांड भजन कीर्तन, आयोजित किए गए। सायंकाल में अन्नाधिवास आरती, भोग आरती एवम वस्त्राधिवास, श्यादिवास और जागरण सम्पन्न होगा। सोमवार प्रात: रुद्रीपाठ,/ मिष्ठानवास, प्राण प्रतिष्ठा, लिंगार्चन, हवन, आरती, और भंडारा प्रसाद वितरण होगा। मंदिर समिति ने सभी से कार्यक्रम में उपस्थित होने की अपील की है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखंड