Connect with us

उत्तराखंड

*यहां लगातार चोरी हो रही बाइकों के मामले में पुलिस के हाथ ऐसे लगी सफलता, दो गिरफ्तार*

सितारगंज। कोतवाली पुलिस द्वारा ऑपरेशन प्रहार के अंतर्गत कार्यवाही करते हुए, मोटरसाइकिल चोरी के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी के दो मोटरसाइकिल भी बरामद की।

पुलिस के अनुसार 5 जुलाई को इस्लाम नगर निवासी नवाब कुरैशी पुत्र अहमद कुरैशी एवं 20 अगस्त को रतनफार्म नंबर 3 शक्तिफार्म निवासी दीपक मित्रा पुत्र नारायण मित्रा ने पुलिस को अपनी- अपनी मोटरसाइकिल चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस ने इसे गंभीरता से लेते हुए मोटरसाइकिल बरामदगी के लिए टीम गठित कर दी।

सोमवार को गठित टीम द्वारा वाहन चैकिंग के दौरान, आरके ढाबे के पास से सरकड़ा सितारगंज निवासी संदीप सिंह पुत्र अजमेर सिंह एवं सत्येंद्र सिंह पुत्र मुख्तार सिंह को गिरफ्तार कर लिया। दोनों अभियुक्त से चोरी गई दोनों मोटरसाइकिल बरामद की गई हैं। पुलिस दोनों अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर उनके आपराधिक इतिहास के बाबत जानकारी कर आरोपियों को न्यायालय में पेश किया। गिरफ्तारी टीम में इंदर सिंह ढेला, कांस्टेबल भवन आर्य, तरुण चौधरी एवं गिरीशचंद्र शामिल थे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखंड