Connect with us

उत्तराखंड

*भारी बारिश के बीच चमोली जिले में फटा बादल, कई मकान क्षतिग्रस्त, तबाही*

देहरादून। पर्वतीय इलाकों में हो रही बारिश लगातार कहर ढ़ा रही है। बारिश के बीच चमोली जिले के थराली क्षेत्र में बादल फटने से भारी नुकसान की खबर है। इससे कई भवन क्षतिग्रस्त हो गए हैं। प्राणमती नदी का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर तो पिंडर नदी भी पूरे उफान पर आ गई है।

जनपद में लगातार हो रही बारिश के चलते स्थानीय लोगों को बहुत नुकसान हो चुका है। अब बारिश की एक-एक बूंद से लोगों में दहशत का माहौल बन रहा है। अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। लेकिन लोगों की मकानों और भूमि को भारी क्षति पहुंचा है। ऐसे में लगातार हो रही बारिश के चलते और पिंडर नदी के जलस्तर बढ़ने से लोगों में खौफ का माहौल बन गया है।

पुलिस प्रशासन और स्थानीय युवा लगातार लोगों की सुरक्षा को लेकर सजग कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि बादल फटने से दर्जनों गांवों को जोड़ने वाले सम्पर्क मार्ग क्षतिग्रस्त हो गए हैं। कई मकान खतरे की जद में आ गए हैं। देर रात हुई बारिश से शिव मंदिर भी मलबे की चपेट में आ गया है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखंड