Connect with us

उत्तराखंड

*अनियंत्रित पिकप की टक्कर से घायल बाइक सवार की उपचार के दौरान हुई मौत*

हल्द्वानी। अनियंत्रित पिकप की टक्कर से घायल बाइक सवार की उपचार के दौरान एसटीएच में मौत हो गई। इससे परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर का पंचनामा भर पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया।

जानकारी के अनुसार मालिया फार्म वार्ड नंबर 12 निवासी 34 वर्षीय धर्मेंद्र सिंह चौधरी धर्म सिंह चौधरी 10 दिन पूर्व गोरखपुर से बाइक पर सवार होकर अपने  घर की ओर आ रहा था। तभी तीन बनी के समीप एक पिकअप ने उसे जोरदार टक्कर मार दी जिससे गंभीर रूप से घायल हो गया।

जिसे उपचार के लिए सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उपचार के दौरान बीती रात उसकी मौत हो गई। अस्पताल प्रशासन की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम कराकर शव को उसके परिजनों को सौंप दिया है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखंड