Connect with us

उत्तराखंड

*बागेश्वर उप चुनावः प्रदेश अध्यक्ष के साथ भाजपा प्रत्याशी ने भरा नामांकन पर्चा, कही यह बात*

बागेश्वर। बागेश्वर उप चुनाव को लेकर मचे राजनीतिक घमासान के बीच भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वर्गीय चंदनराम दास की पत्नी पार्वती दास ने आज अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।

इस मौके पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा मौजूद रहे। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा कि भाजपा बागेश्वर उपचुनाव में चंपावत उपचुनाव की तर्ज पर पहले से अधिक रिकार्ड मतों से जीत दर्ज करेगी। बागेश्वर की जनता कांग्रेस की नकारात्मक राजनीति को दरकिनार कर अपने प्रिय नेता स्वर्गीय चंदन रामदास को ऐतिहासिक जीत के साथ श्रद्धांजलि देगी। भाजपा प्रत्याशी पार्वती दास ने कहा कि उनका मकसद पूर्व कैबिनेट मंत्री चंदन रामदास के विकास के कामों को आगे बढ़ाना है। कहा कि आज विपक्षी दल कांग्रेस के पास चुनाव लड़ाने को प्रत्याशी नहीं हैं उन्हें प्रत्याशी भी आयात करना पड़ा है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखंड