Connect with us

उत्तराखंड

*यहां एक के बाद एक वाहनों पर हाथ साफ कर रहे चोर, इस बार शोरूम के बाहर खड़ी स्कूटी को ‌बनाया निशाना*

हल्द्वानी। वाहन चोर लगातार पुलिस पर हावी होते जा रहे हैं। चोर अब दिनदहाड़े भी वारदातों को अंजाम देने में नहीं हिचकिचा रहे हैं। लगातार हो रही वाहन चोरी की घटनाओं में लोगों में दहशत बनी हुई है। इस बीच चोरों ने सड़क किनारे खड़ी स्कूटी चोरी कर ली। स्कूटी स्वामी की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।

पुलिस को सौंपी तहरीर में धौलाखेड़ा, अर्जुनपुर गोरापड़ाव निवासी हेम चन्द्र पांडे ने कहा है कि वह बीती 2 अगस्त को स्कूटी संख्या यूके 04एफ-7273 पर सवार होकर गोरापड़ाव स्थित शोरूम में कार्यरत अपने पुत्र योगेश से मिलने गया था। उसने स्कूटी शोरूम के बाहर खड़ी कर दी।

जब वह कुछ देर बाद शोरूम से बाहर निकला तो स्कूटी अपने स्थान से गायब देख उसके पैरोंतले जमीन खिसक गई। उसने स्कूटी की आस-पास तलाश की, लेकिन कुछ पता नहीं चला। इस पर वह पुलिस की शरण में पहुंचा और कार्रवाई की मांग की। पीड़ित की शिकात पर पुलिस ने 15 अगस्त को स्कूटी चोरी का मुकदमा दर्ज कर लिया है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखंड