Connect with us

उत्तराखंड

*केंद्रीय मंत्री ने लिया कलसिया नाले से हुए का जायजा, कही यह बात*

हल्द्वानी। केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट ने काठगोदाम के कलसिया नाले से पिछले दिनों हुई भारी बरसात के बाद नुकसान का स्थलीय निरीक्षण किया। इसके पश्चात केंद्रीय मंत्री काठगोदाम इंटर कॉलेज में आपदा राहत कैंप में पहुंचे। जहां उन्होंने पीड़ित परिवारों से मुलाकात की।

मीडिया से बात करते हुए केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट ने कहा कि सरकार आपदा से संबंधित सारी तैयारियां कर रही है और 8 अगस्त को आई भीषण बरसात के बाद कलसिया नाले ने भारी नुकसान किया है। लेकिन अच्छी बात यह है कि कोई जान माल का नुकसान नहीं हुआ और उन्होंने प्रभावित परिवारों को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया है। सरकार पूरी तरह प्रभावित परिवारों के मदद को तत्पर है और अधिकारी 24 घंटे काम कर रहे हैं।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखंड