Connect with us

उत्तराखंड

*नौकर ने साथी के साथ मिलकर दुकान के माल में ही किया हाथ साफ, दबोचे*

हल्द्वानी। दुकान में काम करने वाला कारपेंटर ही चोर निकला। वह अपने साथी की मदद से सामान चोरी कर रहा था। इस बीच दुकानदार ने दोनों को पकड़ लिया और पुलिस को सौंप दिया।

देवलातल्ला, गौलापार में बसेड़ा फर्नीचर व इलैक्ट्रॉनिक की दुकान चलाने वाले लछमपुर निवासी खीमराज सिंह बसेड़ा का कहना है कि उसकी दुकान में स्वार, रामपुर निवासी असगर अली पुत्र नूर हसन कारपेंटर है। बीती शाम उसकी दुकान से फैबीकॉल का ड्रम चोरी हो गया।

जब उसने आस-पास तलाश किया तो देखा कि असगर अली अपने एक अन्य साथी के साथ पड़ोस की दुकान में उक्त ड्रम को‌ छिपा रहा था। इस पर दोनों को रंगेहाथ दबोच लिया गया। पूछताछ में दूसरे चोर ने अपना नाम खान अली पुत्र सली अहमद निवासी हमीरपुर, रामपुर बताया है। दुकानदार ने दोनों चोरों को पुलिस के सुपुर्द कर दिया है। तहरीर पर पुलिस चोरों के खिलाफ कार्रवाई में जुट गई है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखंड