Connect with us

उत्तराखंड

*यहां बारिश ने ढ़ाया कहरः नाला उफान पर आने से मकान और गौशालाएं ध्वस्त, महिला बही*

देहरादून। उत्तराखंड में बारिश फिर कहर बनकर बरसी है। बारिश के बीच उत्तरकाशी जिले में भारी तबाही मची है। यहां नाले में एक महिला के बहने का समाचार मिला है। साथ ही तीन गौशालाएं और 2 भवन भी क्षतिग्रस्त हुए हैं। पुलिस-प्रशासनिक टीम मौके पर पहुंच गई है।
प्रशासनिक जानकारी के अनुसार रविवार की रात ग्रामीणों ने सूचना दी कि  अतिवृष्टि के कारण तहसील मोरी के आराकोट क्षेत्र के ग्राम टिकोची अन्तर्गत पावर नदी के दूसरी ओर दुचाणु में जालू खड्ड में एकाएक नाला उफान पर आ गया। इससे ग्रामवासियों के खेती आदि कार्यों हेतु बनाये गये गौशाला व घर के पास जालू खड्ड में पानी बढ़ने के 3 गौशाला एवं 02 भवन क्षतिग्रस्त होने की सूचना है।
जिस कारण महिला भूमि देवी (55 वर्ष) पत्नी  मदन सिंह, निवासी दुचाणु की नाले में बहने की सूचना है। जबकि 2 लोग घायल हैं। इसके अतिरिक्त 02 गाय एवं 10 बकरियों के बहने की सूचना है। इस सूचना को गंभीरता से लेते हुए एसडीआरएफ त्यूनी के साथ ही मोरी पुलिस और तहसीदार घटना स्थल पर पहुंच गए। रेस्क्यू टीम यहां राहत-बचाव कार्यों में जुटी हुई है।
Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखंड