Connect with us

उत्तराखंड

*रिवॉल्वर से धमका कर छात्राओं से छेड़छाड़ करता था शिक्षक, लगाई धुनाई*

बाजपुर। सरकारी स्कूल के शिक्षक पर गंभीर आरोप लगे हैं। आरोप है कि वह रिवॉल्वर की नोंक पर छात्राओं से अश्लील हरकतें कर रहा था। इसकी भनक लगते ही अभिभावकों और ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया और वह स्कूल जा धमके। जहां शिक्षक की धुनाई लगाकर उसकी रिवॉल्वर छीन ली गई। सूचना पर पहुंची पुलिस आरोपी को भीड़ के चंगुल से छुड़ाकर कोतवाल ले आई। बहरहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

जानकारी के अनुसार यह घटना शनिवार की है। दोराहा चौकी के अंतर्गत आने वाले कनौरा के विद्यालय में जसपुर का एक शिक्षक तैनात है। शनिवार को कक्षा 8 की दो छात्राओं ने शिक्षक पर अश्लील हरकतें करने का आरोप लगाया। मौके पर पहुंचे अभिभावकों और ग्रामीणों ने स्कूल में शिक्षक को पिटा दिया। इस दौरान भीड़ ने आरोपी शिक्षक का लाइसेंसी रिवॉल्वर छीनकर पुलिस को सौंप दिया।

बमुश्किल पुलिस आरोपी शिक्षक को लोगों से बचाकर कोतवाली लाई। इसके बाद भी अभिभावकों का गुस्सा शांत नहीं हुआ और वे दोराहा चौकी पहुंचे। उन्होंने पुलिस का घेराव कर आरोपी के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। दोराहा चौकी इंचार्ज देवेंद्र राजपूत ने बताया कि पुलिस को तहरीर मिल गई है। जांच शुरू कर दी है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी। बताया गया है कि वह क्लास में भी पिस्टल लेकर जाता था, कई बार छात्राओं को धमकाया।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखंड