Connect with us

उत्तराखंड

*यहां घर का ताला तोड़कर उड़ाया था माल, पुलिस ने चार दबोचे*

काशीपुर। पुलिस ने बंद घर में हुई चोरी का खुलासा कर दिया है। इस मामले में चार चोरों को गिरफ्तार किया गया है। वह लूट की योजना बना रहे थे। पुलिस ने उन्हें कार्रवाई के बाद जेल भेज दिया गया है।

पुलिस के मुताबिक  29 जुलाई 2023 को  कार्तिक यादव पुत्र देवेन्द्र यादव निवासी नई सब्जी मंडी शाक्ति नगर थाना काशीपुर ने पुलिस को तहरीर दी। तहरीर में  दुकान से अज्ञात  ने उसका मोबाइल रेड मी नोट 7 चोरी कर लिया। इसके अलावा एजाज नवी पुत्र  आले नवी निवासी मोहल्ला खालसा काशीपुर ने भी घर का ताला तोडक़र  सामान चोरी कर लिया है।  पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। चोरों ने शहर के बीचों बीच भीड़-भाड़ वाले स्थान घटना को अंजाम दिया।

पुलिस ने  घटना स्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाले।  एसपी काशीपुर अभय सिंह ने बताया कि पुलिस चैकिंग कर रही। इसी बीच पुलिस को सूचना मिली कि चार लोग कब्रिस्तान के पास काली बस्ती में लूट व चोरी की घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं । पुलिस ने मौके पर पहुंच चारों को दबोच लिया। पुलिस ने उनके पास से चोरी के मोबाइल एंव अवैध हथियार  कारतूस बरामद किए। चारों की निशानदेही पर चोरी का सामान बरामद किया। पुलिस चारों का आपराधिक इतिहास खंगाल रही है। पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार चारों शातिर दिमाग के है। गिरफ्तार आरोपी मोहम्मद फैजान निवासी मोहल्ला अल्लीखा काशीपुर, कामिल उर्फ चड्डी, अजय यादव निवासी यादव मोहल्ला कटरामालियान कशीपुर व हनी कश्यप निवासी बासफौडान  काशीपुर बताए गए हैं। पुलिस इन्हें जेल भेजने की कार्रवाई कर रही है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखंड