Connect with us

उत्तराखंड

*आबकारी महकमे में हुआ बड़ा फेरबदल*

देहरादून। आबकारी महकमे में बड़ा फेरबदल हुआ है। विभाग में कई आबकारी निरीक्षकों के तबादले किए गए हैं। इसके आदेश सचिव आबकारी एचसी सेमवाल ने देर रात  जारी किए हैं। ट्रांसफर हुए निरीक्षकों में कई गढ़वाल से कुमाऊं भेजे गए। जबकि कुछ को सुगम में पोस्टिंग दी गई।

स्थानान्तरित किए गए आबकारी निरीक्षकों की सूची

1-नारायण सिंह मर्तोलिया अल्मोड़ा से चंपावत
2-बृजेश नारायण जोशी कुमाऊं मंडल दफ्तर से ऊधमसिंहनगर प्रवर्तन

3-ताराचंद पुरोहित टनकपुर से अल्मोड़ा
4-सुरेंद्र आर्य पौड़ी से जोशीमठ चमोली

5-मानवेन्द्र पंवार चमोली से डीडीहाट पिथौरागढ़
6-जितेंद्र राणा देहरादून से उत्तरकाशी

7-प्रताप राम पिथौरागढ़ से बागेश्वर

8-आनंद चौहान पौड़ी से टिहरी

9-शैलेन्द्र उनियाल टिहरी से हरिद्वार

10-महेंद्र सिंह चौहान उत्तरकाशी से चमोली

11-जगत सिंह रावत बागेश्वर से देहरादून

Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखंड