Connect with us

उत्तराखंड

*कोटद्वार में पनियाली गदेरे ने मचाई तबाही, घरों में भरा पानी*

देहरादून/कोटद्वार। उत्तराखंड में हो रही बारिश के बीच कोटद्वार में नदी-नाले उफना गए हैं। इससे वहां बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं।

कोटद्वार के कौड़िया वार्ड में पनियाली गदेरे ने तबाही मचाई है। देर रात कई घरों में पानी भर गया। लोग समान छोड़ कर जान बचाने के लिए भागे। मलबे से घरों के अंदर रखा समान खराब हो गया है। आर्मी कैंप को जाने वाली पुलिया भी बह गई।

दूसरी तरफ यमुनोत्री धाम सहित आसपास रात से बारिश जारी है। ओजरी डाबरकोट,झर्झरगाड़ सहित कहीं जगहों पर मलबा बोल्डर आने से आवाजाही बाधित हो गई है।

Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखंड