Connect with us

उत्तराखंड

*अगले ‌तीन दिन इन जिलों में भारी बारिश के आसार, मौसम विभाग ने जारी की यह चेतावनी*

देहरादून। राज्य में हो रही बारिश के बीच फिर भारी बारिश की संभावना का यलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार तीन दिनों तक प्रदेश भर के कई इलाकों में भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है।

मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है कि संवेदनशील इलाकों में भूस्खलन होने से सड़क मार्ग और राजमार्ग अवरुद्ध हो सकते हैं। मौसम विभाग के पूर्वानुमान मे राज्य के सभी जिलों में शनिवार से अगले तीन दिन भारी बारिश होने के आसार है। वहीं मौसम विभाग ने 29 जुलाई से एक अगस्त तक पूरे प्रदेश में तेज बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। खासकर चमोली, बागेश्वर और उत्तरकाशी के अधिकतर इलाकों में भारी बारिश होने के आसार हैं।

वहीं मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया, तीन दिनों तक प्रदेश भर के कई इलाकों में भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है कि संवेदनशील इलाकों में भूस्खलन होने से सड़क मार्ग और राजमार्ग अवरुद्ध हो सकते हैं। ऐसे में किसी भी समस्या से बचने के लिए पहाड़ी जिलों की यात्रा करने से पहले मौसम की जानकारी अवश्य ले लें। वहीं नदी नालों को पार करते हुए भी सावधानी बरतें।

Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखंड