Connect with us

उत्तराखंड

नैनीताल रोटरी क्लब के अध्यक्ष नरेंद्र लांबा तो सचिव अनु लांबा मनोनीत

नैनीताल। रोटरी क्लब नैनीताल के नए अध्यक्ष पद पर नरेंद्र लांबा व सचिव के पद पर अनु लांबा को मनोनीत किया गया है। जिस क्रम में रोटरी मंडल 3110 के मंडल अध्यक्ष ने शुक्रवार को नई कार्यकारणी को शपथ दिलाई।

मंडल अध्यक्ष विवेक गर्ग के नैनीताल आगमन पर रोटरी क्लब के नए अध्यक्ष नरेंदर लांबा के नेतृत्व में रोटरी द्वारा 27 जुलाई को अनेकों कार्यक्रम आयोजित किए गए।

जिसमें मेहरा गांव स्थित रोटरी के सौजन्य से प्रदप्त मशीनों और यंत्रों का निरीक्षण इंदर शील हॉस्पिटल में सुबह 11 बजे किया गया। इस अवसर पर रोटरी के वरिष्ठ सदस्य मेजर डोनर अरुण शर्मा ने 30000 रुपए की धन राशि हॉस्पिटल में मरीजों के मुफ्त इलाज के लिए प्रदान की जिसके बाद मंडल अध्यक्ष विवेक गर्ग , सहायक मंडल अध्यक्ष विक्रम स्याल ,रोटरी मंडल के मुख्य सचिव गौरव जैन और रोटरी क्लब नैनीताल के सभी सदस्य केनेडी पार्क स्थित ओपन जिम में पहुंचे और मंडल अध्यक्ष ने ओपन जिम का निरीक्षण किया और रोटरी सेल्फी पॉइंट में जा कर वहां डिजिटल बोर्ड लगाने का सुझाव भी दिया।

इसके साथ ही मॉल रोड में 7 नई बेंच का उद्घाटन भी किया गया जिसके बाद बोट हाउस क्लब में भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय में एक कंप्यूटर लैब का उद्घाटन किया जहां रोटरी के सदस्यों द्वारा 10 आधुनिक कंप्यूटर और प्रिंटर भेंट किए गए हैं। बता दें कि इससे पूर्व भी रोटरी द्वारा 10 कम्प्यूटर और प्रिंटर सीआर एस टी इंटर कॉलेज में दिए गए थे और एक कंप्यूटर लैब की स्थापना की गई थी।

इस अवसर पर छात्र छात्राओं ने मुक्त अतिथि विवेक गर्ग और रोटरी नैनीताल के सदस्यों का विद्यालय प्रांगण में भव्य स्वागत किया गया और विद्यालय के एनसीसी और नेवल कैडेट्स ने शानदार परेड की और सलामी मार्च किया ।

इसी दिन दोपहर 1.15 बजे बोट हाउस क्लब में बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ का कार्यक्रम आयोजित किया गया जहां मोहन लाल शाह बालिका विद्यालय की 5 छात्राओं को विशेष सम्मान दिया गया। साथ ही इन पांचों छात्राओं की कक्षा 6 से कक्षा 12 तक की पढ़ाई लिखाई ,यूनिफॉर्म आदि की जिम्मेदारी रोटरी क्लब नैनीताल द्वारा ली गई है। इस अवसर पर रोटरी क्लब नैनीताल के अध्यक्ष नरेंदर लांबा द्वारा इन 5 छात्राओं की पूरे साल की फीस की धनराशि का चेक विद्यालय की प्रधानाचार्य नीता व्यास को सौंपा गया। ज्ञात हो इस धनराशि को समस्त रोटरी नैनीताल के सदस्यों द्वारा और अन्य लोगों के सहयोग एवम सौजन्य से जुटाया गया और बीपीएल छात्राओं को उपलब्ध कराया गया है ।

जिसके बाद शाम को रोटरी क्लब नैनीताल की वर्ष 2023 _24 की कार्यसमिति का शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर नए अध्यक्ष नरेंदर लांबा, नई सचिव अनु लांबा और कार्यसमिति के सभी सदस्यों को मंडल अध्यक्ष द्वारा शपथ दिलाई गई ।

शपथ ग्रहण समारोह में रोटरी क्लब हल्द्वानी के अध्यक्ष और सदस्य उपस्थित रहे , भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय के प्रधानाचार्य , लॉन्ग व्यू पब्लिक स्कूल के भुवन त्रिपाठी , मोहन लाल बालिका विद्यालय की प्रधान चार्य अनुपमा शाह, सेंट जोसेफ से राकेश मेहता , सेंट मैरी कॉन्वेंट से अनुभा जोशी और सभी विद्यालयों से इंटरेक्ट सदस्य उपस्थित थे इस अवसर पर मुख्य अतिथि रोटरी मंडल अध्यक्ष विवेक गर्ग मुख्य अतिथि , सहायक मंडल अध्यक्ष अशोक मित्तल विशिष्ठ अतिथि रोटरी क्लब नैनीताल से बबिता जैन ,अध्यक्ष नरेंदर लांबा , सचिव अनु लांबा ,जोगेंद्र शर्मा , अरुण शर्मा ,उषा भसीन , वेद शाह , जितेंद्र शाह , विजयबृष्ण , तरण राज , रजत टंडन , दिग्विजय सिंह बिष्ट , हारून खान पम्मी, सुमित जेठी, शैलेंद्र शाह , पी पी एस आहूजा , सूरी , आर बी सिंह , अशोक शर्मा , आर ए जिंदल , मीडिया प्रभारी सुमित खन्ना और पूर्व अध्यक्ष विक्रम स्याल उपस्थित थे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखंड