Connect with us

उत्तराखंड

*स्टोर रूम का ताला तोड़ कटर मशीन लेकर भाग रहा चोर पकड़ा*

हल्द्वानी। घर में बने स्टोर का ताला तोड़कर कटर मशीन लेकर भाग रहे चोर को गृहस्वामी ने दबोच कर पुलिस के सुपुर्द कर दिया।

जानकारी के अनुसार जवाहर नगर निवासी भीम सिंह बिष्ट ने घर में ही स्टोर रूम बनाया है। बताया जाता है कि बीते दिवस दिनदहाड़े एक चोर ने स्टोर रूम का ताला तोड़ दिया और कटर मशीन लेकर भागने का प्रयास करने लगा। इस बीच भीम सिंह ‌की नजर उस पर पड़ी गई। शोर मचाने पर आस-पास के लोग एकत्रित हो गए और चोर को दबोच लिया गया।

पकड़े गए चोर शानू निवासी जाम फैक्ट्री, जवाहर नगर के कब्जे से चोरी गई कटर मशीन बरामद कर ली गई है। गृहस्वामी की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस के अनुसार पकड़ा गया आरोपी पेशेवर चोर है और वह कुछ दिन पहले ही जेल से छुटकर आया है और पुनः चोरी की वारदात को अंजाम देने लगा।

Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखंड