Connect with us

उत्तराखंड

श्री राम सेवक द्वारा आयोजित शिव महापुराण कथा का भव्य कलश यात्रा के साथ आगाज

नैनीताल सरोवर नगरी नैनीताल शहर की प्रतिष्ठित धार्मिक संस्था श्री राम

सेवक सभा के तत्वावधान में मंगलवार से श्रावण पुरुषोतम मास के चलते सात

दिवसीय श्री हरि हरात्मक पूजन एवं शिव महापुराण कथा का आगाज हो गया है।

इस मौके पर भक्तजनों की ओर से पारंपरिक परिधानों में भव्य कलश यात्रा

निकाली गयी,वहीं कथावाचक व्यास आचार्य भगवती प्रसाद जोशी ने पहले दिन

अपने प्रवचनों में आध्यात्मक पर भक्तजनों को विस्तार से जानकारी दी इस

दौरान उन्होंने शिव महापुराण के महत्व को भी विस्तार से समझाया।

इससे पूर्व सुबह 9 बजे सभी भक्तजन श्री राम सेवक सभा प्रांगण में एकत्र

हुए। वहां से फिर भक्तों द्वारा भव्य कलश यात्रा निकाली गयी जो श्री मां

नयना देवी मंदिर में पूजा अर्चना कर कलश में जल भरा,फिर सभी भक्तजन जल

भरे कलशों के साथ फिर श्री राम सेवक सभा प्रांगण में पहुंचे बाद में सभा

के सभागार में कलश स्थापना कर विधिवत रुप से पूजा की शुरूआत हुई।

कलश यात्रा के दौरान नगर के प्रतिष्ठित भारतीय शहीद सैनिक स्कूल के

छात्रों द्वारा छोलिया नृत्य का विशेष आकर्षण का केंद्र रहा। पूजा में

व्यास व कथावाचक आचार्य भगवती प्रसाद जोशी,आचार्य रमेश चंद्र कांडपाल,

डॉ. राजेंद्र कुमार पांडेय, कांति बल्लभ पाठक तथा दीप जोशी के साथ यजमान

के रुप में प्रेम सिंह मेहरा सप्तनिक शामिल हुए। पूजा अर्चना करने के बाद

शाम को तीन बजे से व्यास व कथावाचक आचार्य भगवती प्रसाद जोशी ने शिव

महापुराण पर आध्यात्मिक प्रवचन दिए वहीं शाम को भजन तथा आरती समेत प्रसाद

वितरण कार्यक्रम हुआ। दिन भर चले धार्मिक अनुष्ठानों को सफल बनाने में

श्री राम सेवक सभा के अध्यक्ष मनोज साह, महासचिव जगदीश चंद्र बवाड़ी,

प्रबंधक विमल चौधरी समेत प्रदीप बिष्ट, गोधन सिंह बिष्ट, भुवन बिष्ट,

गिरीश चंद्र जोशी, कमलेश ढौडियाल, विक्की वर्मा,डॉ किरण लाल साह,कुंदन

सिंह नेगी, विश्वकेतु वैद्य, हरीश राणा,जीवंती भट्ट, मीनू बुदलाकोटी, तारा राणा

,भावना, भारती, हेमलता पांडेय, तारा बोरा, आदिति, दीप्ति आदि समेत भक्तजन

भक्तिभाव से जुटे रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखंड