Connect with us

उत्तराखंड

*दिव्यांग बुजुर्ग की संदिग्ध मौत, बंद घर में पड़ा मिला शव, सनसनी*

अल्मोड़ा। यहां बुजुर्ग की संदिग्ध मौत का मामला प्रकाश में आया है। शव से दुर्गंध उठने पर घटना का पता चला। इस पर पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने दरवाजा तोड़ कर शव कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार शारीरिक रूप से अपंग मूल रूप से विकासखंड लमगड़ा निवासी 80 वर्षीय शेर राम नगर क्षेत्र के ढुंगाधारा मोहल्ले में एक किराये के मकान में अकेले रहते थे। जबकि उनका पुत्र और बहू भी समीप ही किराए के मकान में रहते हैं। बताया जाता है कि दोनों कई दिनों से किसी काम से बाहर गये हुए हैं। बताया जाता है कि बीते मंगलवार को पड़ोस में रहने वाले लोगों को बुजुर्ग के कमरे से सड़ने गलने की दुर्गंध आई तो उन्होंने दरवाजा खटखटाया।

लेकिन अंदर से कोई प्रति‌क्रिया नहीं मिली। इस पर मामले से पुलिस को अवगत कराया गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने जब दरवाजा तोड़ा तो अंदर बुजुर्ग का सड़ा-गला शव मिला। आशंका जताई जा रही है कि शव तीन से चार दिन पुराना होगा। इस मामले में कोतवाल अरूण कुमार का कहना है कि शव को कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया है। पोस्टमार्टम के बाद मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा। इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैली हुई है।

Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखंड