Connect with us
DevbhoomiLive24

उत्तराखंड

*बिना मान्यता के चल रहे प्राइवेट स्कूल पर सख्त हुआ शिक्षा महकमा, स्पष्टीकरण न देने पर लगाया जुर्माना*

हल्द्वानी। यहां बिना मान्यता लिए लंबे समय से एक निजी स्कूल संचालित किया जा रहा था। नोटिसों के बाद भी संचालक ने स्पष्टीकरण नहीं दिया। इस पर हरकत में आए शिक्षा विभाग ने स्कूल का संचालन बंद करने के साथ ही एक लाख का जुर्माना लगा दिया है।

बताया जाता है कि भोटिया पड़ाव में न्यू हेरिटेज पब्लिक स्कूल नाम से एक प्राइवेट स्कूल लंबे समय से संचालित किया जा रहा था। 8वीं कक्षा तक संचालित हो रहे इस स्कूल में करीब 60 छात्र अध्ययनरत हैं। बताया यह भी जा रहा है कि न्यू एजुकेशन सोसाइटी नाम से पंजीकृत इस स्कूल के संचालन के लिए किसी भी शिक्षा बोर्ड से मान्यता नहीं ली गई थी।

मुख्य शिक्षा अधिकारी के एस रावत के अनुसार इस संदर्भ में स्कूल संचालकों को पुर्व में कई बार नोटिस भेज साक्ष्यों सहित स्पस्टीकरण के लिये कहा गया किन्तु उनके द्वारा स्पस्टीकरण नहीं दिया गया। जिसके चलते स्कूल संचालकों पर एक लाख का जुर्माना लगते हुए तुरंत स्कूल बंद करने के आदेश दिये गए हैं। साथ ही स्कूल में पढ़ रहे विद्यार्थियों को अन्य स्कूल में दाखिला दिलाने के निर्देश जारी किए गए हैं।

Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखंड