Connect with us

उत्तराखंड

*यहां बारिश ने बरपाया कहर, चीन सीमा क्षेत्र से लगा यह पुल बहा, संपर्क कटा*

देहरादून। भारी बारिश का जगह-जगह कहर देखने को मिल रहा है। कहीं भूस्खलन के चलते सड़कें बंद हो रही हैं तो कहीं मलवा आने की खबरें हैं।

इस बीच चीन सीमा क्षेत्र के जोशीमठ-मलारी हाईवे पर जुम्मा में पुल बह गया। जिस कारण सीमा क्षेत्र में स्थानीय लोगों के साथ ही सेना के जवानों की आवाजाही भी रुक गई है। साथ ही नीति घाटी का देश दुनिया से संपर्क टूट गया है। बता दें कि नीती घाटी के उच्च हिमालय क्षेत्रों में अतिवृष्टि से जोशीमठ से करीब 50 किलोमीटर दूर जुम्मा नाले में सोमवार को बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई थी।

नाले में मलबे के साथ भारी बोल्डर भी बहकर आए थे। एक भारी-भरकम बोल्डर जुम्मा गांव के पास स्थित मोटर ब्रिज के नीचे अटक गया था। जिससे पुल को खतरा बताया जा रहा था।

Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखंड