Connect with us

उत्तराखंड

*पुरानी रंजिश के चलते एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर घर में घुसकर बोला हमला, सौंपी तहरीर*

रूड़की। काफी अरसे से चल रही पुरानी रंजिश के चलते दो पक्ष आपस में भिड़ गये। उनमें जमकर लोहे की राॅड व लाठी डंडे चले। मामले की सूचना पाकर एक पक्ष ने पुलिस को तहरीर दी है।

उक्त मामला कोतवाली सिविल लाईंस अन्तर्गत दुर्गा काॅलोनी का है। घटना की बाबत कोतवाली सिविल लाईंस के वरिष्ठ उप निरीक्षक अभिनव शर्मा ने बताया कि गांव जलालपुर निवासी शोएब की दुर्गा काॅलोनी निवासी रितिक के साथ रंजिश चली आ रही थी।

इस बीच शोएब अपने कुछ दोस्तों के साथ रितिक के घर पहुंच गया। इसके बाद उन्होंने रितिक पर लोहे की राॅड व लाठी डंडों से हमला कर दिया। घटना के बाद से ही हमलावर शोएब आदि मौके से फरार हो गये। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।

Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखंड