Connect with us

उत्तराखंड

तेज गरज के साथ भारी बरसात होने की संभावना, मौसम विभाग ने जारी किया कहीं ऑरेंज तो कहीं रेड अलर्ट

पूर्वानुमान जारी करते हुए उत्तरकाशी.देहरादून.हरिद्वार जनपदों के साथ-साथ कुमाऊं मंडल में तेज गरज के साथ भारी बरसात होने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है मौसम विभाग ने सुबह 6:00 बजे से सुबह 9:00 बजे तक जारी तत्कालिक मौसम पूर्वानुमान में ऑरेंज अलर्ट जारी करते हुए बिजली गिरने की संभावना के अलावा लोगों को नदी नालों से दूर रहने की भी सलाह दी है । इस बीच कोटी में सबसे अधिक बरसात को देखते हुए उसे रेड अलर्ट की श्रेणी में रखा जहां कोटी में 1.56 मिलीमीटर बरसात हुई वहीं पुरोल में 143.5 भगवानपुर 83 रुड़की 76.5. धनोरी 66 विकासनगर 65. 5. यूकोस्ट में 64 मसूरी 52.असरौरी 49 कालसी 48. मोहकमपुर 46 लश्कर 41 मिलीमीटर बरसात रिकार्ड की है।

उधर राज्य मौसम विज्ञान केंद्र ने आज राज्य में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना के संबंध में चेतावनी (अलर्ट) जारी की है। राज्य में अलग-अलग स्थानों पर गरज के साथ बिजली गिरने और बहुत तीव्र/अत्यंत तीव्र बारिश होने की भी संभावना है। इसके अलावा प्रदेश के जिलों में अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश/गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है. देहरादून में आमतौर पर बादल छाए रहने का अनुमान है। हल्की से मध्यम बारिश/गरज के साथ कुछ दौर की बारिश होने की संभावना है, जिनमें से एक या दो जगह बारिश कुछ क्षेत्रों में तीव्र/भारी हो सकती हैं। आज देहरादून में अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमशः 28 डिग्री सेल्सियस और 23 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखंड