Connect with us

उत्तराखंड

*अ‌भाविप के 75वें स्थापना दिवस पर हुई हाफ मैराथन दौड़, भारी बारिश के बीच दौड़े धावक*

नैनीताल। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के 75 वें स्थापना दिवस के अवसर पर हाफ मैराथन का आयोजन किया गया। जिसमें प्रांत सह संगठन मंत्री अंकितसुंदरयाल भीषण बारिश के चलते भी प्रतिभागी जिले के अलग-अलग स्थानों से आए।

कार्यक्रम को गोपाल सिंह बिष्ट खेल कोऑर्डिनेटर ऑल सेंट्स कॉलेज वह अमित कुमार सनवाल स्कूल ने हरी झंडी दिखाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। निर्णायक के रूप में डीएसबी परिसर नैनीताल के योगा कोऑर्डिनेटर शुभम विश्वकर्मा रहे। मिनी मैराथन में छात्रों में प्रथम स्थान जीआईसी कोटाबाग के छात्र अजय सिंह बिष्ट का पहला स्थान रहा। वहीं द्वितीय स्थान दर्शन सिंह डीएसबी परिसर नैनीताल का रहा। तृतीय स्थान जीआईसी धनिया कोर्ट खैरना से पवन जलाल रहा। छात्राओं में पहला स्थान पूजा बिष्ट, खुशी बिष्ट, रुचि रावत का रहा व केनफील्ड कैंसिल हॉस्टल के विद्यार्थी तरुण सरस्वत को सांत्वना पुरस्कार दिया गया।

सभी विद्यार्थियों को गौरव सिंह बिष्ट पूर्व उप सचिव डीएसबी परिसर नैनीताल ने पुरस्कार वितरित किया। अंकित सुंदरलाल ने कहा कि जिस भीषण वर्षा को देखते हुए छात्रों का उत्साह देखने को मिला यह युवा शक्ति का खेल के प्रति समर्पण दिखाता है। डीएसए के महासचिव अनिल गढ़िया जी का आभार व्यक्त कर प्रांतीय संयोजक अभिषेक मेहरा ने कार्यक्रम का समापन किया, कार्यक्रम में विभाग संगठन मंत्री दीपक रावत,जिला सह संयोजक मोहित पंत,नगर मंत्री दिनेश रावत, नगर सोशल मीडिया प्रभारी आशीष कांडपाल,कॉलेज अध्यक्ष तुषार गोस्वामी, कॉलेज मंत्री उत्कर्ष बिष्ट अनिल नगर छात्र प्रमुख कामना दीक्षा पांडे रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखंड